झारखंड: मुठभेड़ में एक 'नक्सली' की मौत

नक्सलियों की तलाश, फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड पुलिस ने नक्सल प्रभावित सिमडेगा ज़िले के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक कथित नक्सली को मारने और बड़ी मात्रा में हथियार ज़ब्त करने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि उसने घटनास्थल से चार नक्सलियों को भी गिरफ़्तार किया है जिनमें से एक की हालत पुलिस की गोली लगने की वजह से गंभीर बताई जाती है.

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने इस घटना की पुष्टि की है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए नक्सलियों के पास से हथियार, मोबाइल फोन और पुलिस की वर्दियां भी बरामद हुई हैं.

उन्होंने बताया है कि गिरफ़्तार नक्सलियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर भी शामिल है.

मुठभेड़ स्थल - बानो थाना क्षेत्र में कौआ जंगल, राजधानी रांची से लगभग 225 किलोमीटर दूर है.

पुलिस का कहना है कि इस नक्सलियों के इस हथियारबंद दस्ते के नेता विक्रम गोप हैं जबकि मारे गए कथित नक्सली का नाम पंचू बड़ाइक है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://topcat2.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>