एसटीएफ़ जवानों के शव खुले में

- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादी हमले में मारे गए एसटीएफ़ के सात जवानों के शव अब तक बरामद नहीं किये जा सके हैं.
दक्षिण बस्तर के इलाके में मौसम कल से ही खराब है. सुकमा के इलाके में सुबह से बारिश हो रही है.
यही कारण है कि अभी तक बचाव और राहत दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ख़राब मौसम के कारण जवानों का शव लाने के लिये हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल मुश्किल है.
ग़ौतलब है कि शनिवार को पुलिस के जवानों का दल रात दो बजे पोलमपल्ली और चिंतागुफ़ा के इलाक़े में एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के लिये निकला था.
घात लगाकर हमला

इमेज स्रोत, Rajkumar Tiwari
पुलिस बल माओवादियों के प्रभाव वाले इलाक़े में ये ऑपरेशन चलाते हैं.
सुबह एक इलाक़े में नाश्ता करने के बाद 9 से 10 बजे के बीच दोरनापाल के पीडमेल के पास पुलिस का दल जब पहुंचा तो पहले से घात लगाए माओवादियों ने हमला कर दिया.
इस हमले में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक प्लाटुन कमांडर समेत 7 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 जवान गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस के जवान 10 घायलों को तो मौके से निकलने में सफल रहे लेकिन घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी मारे गये जवानों के शव नहीं निकाले जा सके हैं.
हालत गंभीर

इमेज स्रोत, niraj sinha
इधर राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गए जवानों में से दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सुकमा के पीडमेल में शनिवार को माओवादियों ने एसटीएफ़ के जवानों पर उस समय हमला बोला है, जब राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह एक दिन बाद ही जन सुराज अभियान की शुरुवात बस्तर इलाके से ही करने वाले थे.
यह सुराज अभियान पूरे राज्य भर में चलना था.
लेकिन अब माओवादी हमले के बाद जन सुराज अभियान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












