झारखंडः मुठभेड़ में 2 नक्सलियों की मौत

इमेज स्रोत, niraj sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड पुलिस का कहना है कि नक्सल प्रभावित लातेहार में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं जबकि एक महिला नक्सली को ज़ख़्मी हो गई है.
महिला को इलाज के लिए राजधानी रांची लाया गया है.
लातेहार ज़िला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा का कहना है कि हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ पिछले कई दिनों से लातेहार के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ़ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में खैरा पहाड़ी के पास हथियारबंद दस्ते के जमा होने की सूचना पर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ़ और पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की.

इमेज स्रोत, niraj sinha
महिला 'नक्सली'
पुलिस का दावा है कि गिरफ़्तार युवती, लालमुनी भी हथियारबंद दस्ते में शामिल थी.
पुलिस ने दावा किया है कि वो गुमला ज़िले के कुंआरी गांव की रहने वाली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








