झारखंड: जेल से 17 क़ैदी भागे, दो मारे गए

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

झारखंड पुलिस का कहना है कि चाइबासा में जेल से भागने की कोशिश में दो क़ैदी मारे गए हैं.

राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बीबीसी को बताया कि कुल 17 कैदियों ने जेल से भागने का प्रयास किया था और इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में दो क़ैदी मारे गए.

उन्होंने कहा कि 15 क़ैदी भागने में कामयाब रहे जिनमें कई मोओवादी हो सकते हैं.

राजीव कुमार ने बताया कि ये घटना उस समय की है जब मंगलवार को चाइबासा अदालत में पेशी के बाद क़ैदियों को वापस जेल लाया जा रहा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>