छत्तीसगढ़ः गृह विभाग के शीर्ष अफ़सर बदले

raman_singh_cm_chhattisgarh

इमेज स्रोत, DPR CHHATTISGARH

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ में तीन दिन में चार माओवादी हमलों के बाद राज्य सरकार ने गृह विभाग के शीर्ष पद पर कार्यरत अतिरिक्त मुख्य सचिव एनके असवाल को हटा दिया है.

उनके अलावा सात दूसरे अफ़सरों के भी पद बदले गए हैं.

असवाल की जगह बीवीआर सुब्रमण्यम को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. हालांकि सुब्रमण्यम ने इससे पहले कभी छत्तीसगढ़ में काम नहीं किया है.

राज्य में लगातार तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को माओवादी हमले हुए हैं जिनमें अब तक 13 जवान मारे गए हैं.

सज़ा?

छत्तीसगढ़ माओवादी हमला

इमेज स्रोत, CG KHABAR

1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी असवाल पिछले आठ साल से छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की कमान संभाल रहे थे.

इसके उलट 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.

कुछ साल तक वर्ल्ड बैंक में अपनी सेवाएं देने वाले सुब्रमण्यम अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत थे. राज्य बनने के बाद सुब्रमण्यम की छत्तीसगढ़ में यह पहली नियुक्ति है.

छत्तीसगढ़ माओवादी हमला

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

राजनीतिक हलको में एनके असवाल की विदाई को सज़ा के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन सरकार ने इसे एक नियमित प्रक्रिया कहा है.

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सुब्रमण्यम को प्रधानमंत्री कार्यालय की सलाह के बाद गृह विभाग की कमान सौंपी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>