बिहार: नक्सली हमला, एक की मौत

इमेज स्रोत, AP
बिहार के गया ज़िले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सीआरपीएफ़ जवान की मौत हो गई है.
इस विस्फोट में नौ अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
बिहार के उच्च पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने घटना की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत,
उन्होंने बीबीसी को बताया कि मंगलवार शाम क़रीब सात बजे नक्सलियों ने यह विस्फोट किया.
नक्सलियों ने यह हमला सीआरपीएफ़ की विशेष यूनिट कोबरा के जवानों को निशाना बनाते हुए किया.
घटना गया ज़िले के डुमरिया थाना के सलैया मोड़ के पास की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








