अन्ना: माओवादियों से संपर्क होगा

ज़मीन के लिए आंदोलन में सबको साथ लेकर चलने को तैयार अन्ना

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, राजेश जोशी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

गांधीवादी आंदोलनकारी अन्ना हज़ारे ने कहा है कि किसानों की ज़मीन बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में वे माओवादियों का समर्थन भी ले सकते हैं.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों की ज़मीन जिस तरह से हड़पी जा रही है, उसके ख़िलाफ़ देशव्यापी आंदोलन की ज़रूरत है.

अन्ना हज़ारे से हुई बातचीत सुनने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2015/02/150222_anna_hazare_naxal_sn.shtml" platform="highweb"/></link> करें.

सबको लेकर चलने को तैयार अन्ना

ज़मीन के लिए आंदोलन में सबको साथ लेकर चलने को तैयार अन्ना

इमेज स्रोत, PTI

ज़मीन के अधिकार के लिए शुरू हो चुके आंदोलन में सभी तरह के लोग और कई तरह के संगठन शामिल हैं. इनमें अरुणा राय और मेधा पाटकर भी शामिल हैं.

अन्ना ने कहा, "यह मामला किसानों की ज़मीन से जुड़ा हुआ है. सभी धाराओं के लोगों को इसमें शामिल करने की ज़रूरत है. इसमें माओवादी भी आ सकते हैं."

उन्होंने कहा कि आंदोलन में हर तरह के लोगों को शामिल किया जा सकता है. यदि माओवादी भी इसमें शामिल होना चाहें तो उन्हें भी साथ लिया जा सकता है.

अन्ना ने इसे साफ़ करते हुए कहा, "सारे लोग मिल बैठ कर बात करेंगे. यदि माओवादियों को शामिल करने पर सहमति बन गई तो हम उन्हें भी अपने साथ शामिल कर लेंगे."

उन्होंने इसके साथ यह भी जोड़ा कि इस पर कोई अंतिम फ़ैसला अभी नहीं लिया गया है. सभी लोग साथ बैठ कर तमाम मुद्दों पर विचार करेंगे. अन्ना ने कहा ''सभी लोग चाहें तो माओवादियों से समर्थन लेने में कई दिक्कत नहीं है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>