फिर 'माओवादी' हमला, 5 जवानों की मौत

dantewara_naxal_maovadi_attack

इमेज स्रोत, CG KHABAR

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने तीन दिनों में चौथी हिंसक घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की एक बख़तरबंद गाडी को उड़ा दिया जिससे पांच जवान मारे गए हैं.

दंतेवाड़ा में माओवादियों ने पुलिस की एक एंटी लैंड माइंस व्हीकल को विस्फोट से उड़ा दिया है.

हमले में सात जवान घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर है और उनका इलाज स्थानीय एनएमडीसी के अस्पताल में हो रहा है.

शनिवार को माओवादियों ने सुकमा ज़िले में एसटीएफ की एक टुकड़ी पर हमला कर के 7 जवानों को मार दिया.

रविवार को कांकेर ज़िले में लौह अयस्क की खुदाई और परिवहन करने वाली लगभग एक दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी थी. फिर देर रात एक सुरक्षा शिविर पर हमला किया गया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी मारा गया.

'50 किलो विस्फोटक'

मौके पर मौजूद ज़िले के पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप के अनुसार, "किरंदुल-चोलनार मार्ग पर पुलिस जवानों का एक दल चोलनार कैंप लौट रहा था, उसी समय रास्ते में बड़ी मात्रा में बारुद लगा कर पुलिस के एंटी लैंड माइंस व्हीकल को उड़ा दिया गया."

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में घायल जवानों की फ़ाइल फ़ोटो

इसके बाद माओवादियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी भी की.

पुलिस का दावा है कि इस हमले के लिए माओवादियों ने कम से कम 50 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया है.

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की फ़ाइल फ़ोटो

इससे पहले रविवार देर रात माओवादियों ने कांकेर ज़िले में सीमा सुरक्षा बल के एक शिविर पर हमला कर दिया था.

इस हमले में एक हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>