हाथियों ने चीनी नागरिक को मार डाला

हाथी

इमेज स्रोत, PRAGIT PARMESHWARAN

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में जंगली हाथियों ने एक चीनी नागरिक को कुचल कर मार डाला है.

मृतक चीनी नागरिक ज़ैंड कूई ताओ रायगढ़ की टीआरएन एनर्जी लिमिटेड में कार्यरत थे.

घरघोड़ा इलाक़े के वनपाल सीआर राठिया के अनुसार, ''घरघोड़ा में टीआरएन एनर्जी के पावर प्लांट का काम चल रहा है. वहीं काम करने वाले चार चीनी नागरिक सोमवार की सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकले थे. सुबह जब चारों चीनी नागरिक लौट रहे थे, उसी समय कटंगपाली गांव के पास जंगली हाथियों के एक दल ने उन्हें घेर लिया.''

हाथी

इमेज स्रोत, n

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस इलाक़े में हाथियों के हमले होते रहे हैं.

तीन लोग तो किसी तरह मौक़े से भागने में सफल रहे, जबकि चौंथे चीनी नागरिक ज़ैंड कूई ताओ को हाथियों ने कुचल कर मार डाला.

वन्यप्राणी विशेषज्ञ मीतू गुप्ता का दावा है कि पिछले तीन महीनों में हर दिन रायगढ़, सरगुजा और कोरबा में हाथियों ने गांवों पर हमला किया है.

इन हमलों में लोग मारे भी गए हैं, घायल हुए हैं या उनकी फ़सलों का नुक़सान हुआ है.

कई बार गांव वाले भी हाथियों को करंट लगा कर मार डालते हैं.

मीतू कहती हैं, ''छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक के कारण हाथियों के लिए जंगल कम पड़ रहा है और वो इधर-उधर भटक रहे हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>