बिहार: हाथी ने चार को कुचल कर मार डाला

इमेज स्रोत, Rathika Ramasamy
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बिहार से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार के भागलपुर ज़िले में एक जंगली हाथी ने चार लोगों को मार दिया है. भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद यादव ने इन मौतों की पुष्टि की है.
बीते करीब 48 घंटों के दौरान मारे गए लोगों में से दो कहलगांव और दो सबौर इलाके से हैं. हमले में 5 लोग घायल भी हुए हैं.
हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है.

इमेज स्रोत, BIRENDRA KUMAR MISHRA
जिलाधिकारी डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बीबीसी को बताया, ''शनिवार दोपहर करीब तीन बजे इस हाथी को पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा ज़िले के जंगलों की ओर खदेड़ दिया गया. इसके बाद भी ज़िला प्रशासन चौकसी बरत रहा है."
मुआवजा

इमेज स्रोत, BIRENDRA KUMAR MISHRA
जिलाधिकारी के मुताबिक़ मृतकों के परिजनों को शवों के पोस्टमाॅर्टम के बाद दो-दो लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे.
प्रमंडल वन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ये हाथी पड़ोसी राज्य झारखंड के साहबगंज के जंगलों से आया था.
अधिकारियों का कहना है कि ये हाथी गुरुवार की रात करीब 8 बजे कहलगांव के बीरबन्ना पंचायत के गांवों में पहुंचा था जहां दो बुजुर्ग उसी रात हाथी के हमले में मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












