'आप' की अल्का लांबा पर 'पत्थर फेंके' गए

इमेज स्रोत, Alka lamba twitter

आदमी पार्टी की नेता अल्का लांबा ने पुलिस को शिकायत की है कि 'अगस्त क्रांति दिवस' पर आयोजित नशे के ख़िलाफ़ आंदोलन के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए हैं जिससे वे घायल हुई हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कश्मीरी गेट सहित कुछ और इलाक़ों में रविवार को नशे के ख़िलाफ़ अभियान रखा था.

अलका लांबा के अनुसार यमुना बाज़ार में आप की एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ. हमले के बाद लांबा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

उन्होंने ट्विटर पर इस घटना से संबंधित तस्वीरें भी साझा की हैं.

तस्वीरों के साथ उन्होंने ट्वीट किया, ''नशे के ख़िलाफ लड़ाई का अंजाम, मुझ पर हमला कर मेरा सिर फोड़ा, खून बहने के बावजूद मैं मैदान नहीं छोड़ूंगी. अगस्त क्रांति दिवस.''

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि उन्हें भी लांबा की तरफ से इस मामले में शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की तरफ से मिली रिपोर्ट के अनुसार चोट ज़्यादा गहरी नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>