जितेंद्र तोमर की हिरासत दो दिन बढ़ी

इमेज स्रोत, PTI
फ़र्ज़ी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री जितेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत अदालत ने दो दिनों के लिए बढ़ा दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने अदालत से 11 दिन तक हिरासत बढ़ाने की माँग की थी.
जितेद्र तोमर को मंगलवार, 9 जून को दिल्ली पुलिस ने फ़र्ज़ी डिग्री मामले में गिरफ़्तार किया था. जिसके बाद अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था.
हिरासत में लिए जाने के बाद तोमर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
तोमर पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के लिए फ़र्ज़ी डिग्री का प्रयोग किया था.
तोमर की स्नातक की डिग्री भी जाँच के घेरे में है. उनके पास फैजाबाद के एक विश्वविद्यालय की बीएससी डिग्री है.
तोमर अपनी डिग्रियों को सही बताते रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी जाँच में उनकी दोनों डिग्रियाँ फ़र्ज़ी प्रतीत होती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













