आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से आए थे: राजनाथ

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पंजाब के गुरदासपुर हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान की तरफ़ से आए थे.
राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में बयान देते हुए कहा, "जीपीएस डाटा के प्राथमिक विश्लेषण से पता चला है कि आंतकवादी गुरदासपुर के ताश क्षेत्र के पास पाकिस्तान की ओर से घुसे थे, उस जगह पर जहां रावी नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है."
लकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राजनाथ सिंह के दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
रेलपटरी पर बम

इमेज स्रोत,
27 जुलाई को दिनानगर में हुए हमले के बारे में बोलते हुए भारतीय गृहमंत्री ने कहा कि इस हमले में तीन चरमपंथी शामिल थे और पुलिस ने उनका मुक़ाबला किया और उन्हें मार गिराया गया.
राजनाथ सिंह का कहना था कि हमलावरों ने रेल की पटरियों में विस्फोटक भी लगाए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नाकाम कर दिया.
उन्होंने कहा कि हमले में तीन आम नागिरक, होमगार्ड के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी.
उनका कहना था कि 10 आम शहरी घायल हुए जबकि सात सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं.
आनेवाले कुछ दिनों में पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज़ को भारत आना था.
भारत के ताज़ा आरोप के बाद ये साफ़ नहीं कि ये मुलाक़ात जारी रहेगी या नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














