उपराज्यपाल ने रद्द की मालीवाल की नियुक्ति

इमेज स्रोत, SWATI MALIWAL FACEBOOK PAGE
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को रद्द कर दिया है.
इस कदम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग में टकराव बढ़ने के आसार हैं.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ उपराज्यपाल कार्यालय का कहना है कि मालीवाल की नियुक्ति के लिए सरकार ने उनसे मंज़ूरी नहीं ली.
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार ने कहा है कि महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
टकराव

इमेज स्रोत, PTI
स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कार्यभार संभाला था और मंगलवार को उपराज्यपाल ने उनकी नियुक्ति रद्द कर दी.
मालीवाल हरियाणा में आप के नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भाजपा और कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.
दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर भी केजरीवाल और जंग आमने सामने आ गए थे.
एसीबी में उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार दोनों ने अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए थे. बाद में यह मामला अदालत में भी पहुंचा.
इससे पहले प्रमुख सचिव की नियुक्ति को लेकर भी विवाद हुआ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












