रिवॉल्वर की नोक पर 'रेप', पुलिसकर्मी गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA
एक महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने संवाददाताओं को बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) के ख़िलाफ़ रानी बाग थाने में बलात्कार का केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार एएसआई ने गुरुवार को रिवॉल्वर की नोक पर 23 साल की एक युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
ये घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई थी.
बस्सी ने कहा, “किसी भी तरह के अपराध में शामिल पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में हम विभागीय जाँच का भी इंतजार नहीं करेंगे और एएसआई को तुरंत बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी.”
बस्सी का इस्तीफ़ा मांगा

इमेज स्रोत, AP
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है और पुलिस कमिश्नर से इस्तीफ़ा देने का मांग की है.
आप के नेता आशीष खेतान ने कहा,“यह गंभीर मामला है, दिल्ली में क़ानून-व्यवस्था चरमरा रही है. बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिसकर्मी खुद बलात्कार जैसी घटनाओं में शामिल हो रहे हैं. मुझे लगता है कि बस्सी साहब को फौरन इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














