रामदेव ने ठुकराया कैबिनेट रैंक का प्रस्ताव

इमेज स्रोत, AFP
योग गुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की पेशकश को ठुकरा दिया है.
बाबा रामदेव हरियाणा के ही महेंद्रगढ़ ज़िले के मूल निवासी हैं.
इसी महीने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया था कि हरियाणा में योग और आयुर्वेद को प्रोत्साहन देने के लिए ब्रैंड अंबैसडर बाबा रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बाबा रामदेव ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
उन्होंने कहा, "मैं सम्मान के साथ इस प्रस्ताव को ठुकराता हूँ. मैं राजनीति से अलग रहकर अपना काम करना चाहता हूँ."
रामदेव ने कहा कि उन्होंने योग और आयुर्वेद के लिए जो भी काम किया है, वो बिना किसी लालच के किया है.
पिछले लोकसभा चुनावों में बाबा रामदेव ने भाजपा का समर्थन किया था. हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्हें राज्य में ब्रैंड अंबैसेडर बनाया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












