रोहतक 'छेड़छाड़': पलटी सरकार, उठे सवाल

- Author, रूपा झा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, रोहतक से लौटकर
हरियाणा सरकार ने 'रोहतक छेड़छाड़' वीडियो से चर्चा में आई दो बहनों को नगद पुरस्कार देने के अपने फ़ैसले को स्थगित कर दिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सलाहकार अमित आर्या ने बीबीसी को यह जानकारी दी.
आर्या ने बताया कि जिस सरकारी बस में कथित छेड़छाड़ की घटना हुई थी उसके ड्राइवर और कंडक्टर के निलंबन को भी वापस ले लिया गया है.
रविवार को सामने आए एक वीडियो में दो लड़कियाँ युवकों से मारपीट करती दिख रही हैं.

इससे पहले राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि दोनों बहनों को गणतंत्र दिवस पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस मामले में गिरफ़्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को मंगलवार को ही ज़मानत मिल गई थी.
मामले से उठते सवाल

लेकिन अब भी मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं -
1. पूजा और आरती ने कहा कि उन्हें बस के अंदर हुई मार-पीट का वीडियो एक महिला से मिला. इस वीडियो को इस महिला ने नाम न बताने की शर्त पर व्हाट्सऐप के जरिए उन दोनों बहनों को भेजा था.
पुलिस के पास अब तक उस महिला का पता नहीं है.
2. एक दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों लड़कियों को एक और लड़के को पीटते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो किसके पास था. ये किसने शूट किया. पुलिस के पास इसका जवाब नहीं है. लड़कियों ने इस वीडियो पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

3. पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने घटना के बारे मे लड़कियों के बयान को सही ठहराया है. लेकिन अब छह और लोग सामने आए हैं जिनके बयान की सत्यता की जांच पुलिस अभी कर रही है. इन बयानों में ये बताया जा रहा है कि मामला छेड़छाड़ का था ही नहीं.
4. कुछ लोग लड़कियों पर भी लड़कों को 'फँसाने' के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो पा रही है. पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












