रोहतक बहनों को सम्मान की घोषणा

इमेज स्रोत, YOUTUBE
हरियाणा सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 'रोहतक छेड़छाड़' वीडियो से चर्चा में आई दो बहनों को बहादुरी के लिए सम्मानित करेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार दोनों बहनों को गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में कहा कि राज्य में महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.
इस बीच रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि तीनों गिरफ़्तार युवकों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उनके ख़िलाफ़ आरोप पत्र तैयार कर रही है.
सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और परिवहन विभाग से हरियाणा रोडवेज़ में यात्रियों, विशेषकर महिलाओं, की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है.
बस के ड्राइवर और कंडक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ध्यान रखें कि भविष्य में ऐसा न हो.
'सराहना'

इमेज स्रोत, AFP
राज्य के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने दोनों बहनों को 31-31 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
पूजा और आरती नाम की इन दो बहनों ने बस में उनके साथ कथित छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों की बेल्ट से पिटाई कर दी थी.
इस पूरी घटना का मोबाइल फ़ोन में वीडियो बना लिया गया था जो कि टेलीविज़न चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इन युवकों को बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया.

इमेज स्रोत, AP
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सभी लड़कियों को वही करना चाहिए जो इन दोनों बहनों ने किया. लेकिन दुख की बात है कि कोई भी यात्री इनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया. समाज को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और ऐसी घटनाओं पर महज़ दर्शक नहीं बने रहना चाहिए."
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने दोनों बहनों की प्रशंसा करते हुए कहा, "बहुत कम लड़कियों में छेड़खानी करने वालों का मुकाबला करने की हिम्मत होती है. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. मैं हर भारतीय से इस मामले पर आगे आने का आह्वान करूंगी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












