'औरतों को अकेले क्यों लड़ना पड़ता है'

रोहतक 'छेड़छाड़' मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई है.
वीडियो में सोनीपत ज़िले की रहने वाली पूजा और आरती नाम की दो बहनें कथित तौर पर उनके साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों की बेल्ट से पिटाई कर रही हैं.
जहां इन दोनों लड़कियों की तारीफ़ हो रही है वहीं बस में मौजूद बाक़ी लोगों के चुपचाप बैठने की भी लोग तीखी आलोचना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, YOU TUBE
कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल: मैं दोनों लड़कियों को बहादुरी के लिए सलाम करता हूं. जिन्होंने हिम्मत से सबक सिखाया. अफ़सोस कि बस में मौजूद बाक़ी लोगों में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.@MPNaveenJindal.
फ़िल्मकार अशोक पंडित: रोहतक की इन दो मासूम लड़कियों को सलाम जिन्होंने अच्छाई के लिए लड़ाई लड़ी.@ashokepandit
टीवी कलाकार अनूप सोनी: लड़कियां छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई करती रहीं और बाकी यात्री मूक दर्शक बने बैठे रहे.@Anupsonicp
पल्लवी बरुआ: औरतों को अपने हक़ की लड़ाई अकेले क्यों लड़नी पड़ती है. @Pallavi(Ruby) Baruah
श्वेता शालिनी: लड़कियों ने लड़ना आख़िर सीख ही लिया. इन लड़कों को तो कानून सबक सिखाएगा. लेकिन मूक दर्शक बने प्रत्यक्षदर्शियों का क्या. वो आख़िर कब जागेंगे.@shweta_shalini
शैलजा: ये एक शर्मनाक घटना है, मोदी सर आपको इसे देखना चाहिए.@Snghmitrashail
अमिताभ सहाय: रोहतक की बेटियों को सैल्यूट करना चाहिए. इससे प्रत्येक लड़की को प्रेरणा लेनी चाहिए.@amitabh_69
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












