बिहार: तांगेवाले की बेटी बनी फुटबॉल कप्तान

इमेज स्रोत, Other
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए
बिहार की सोनी कुमारी शनिवार 20 अप्रैल से काठमांडु में शुरु हो रहे एशियन फुटबॉल कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी. यह टूर्नामेंट अंडर-14 गर्ल्स चैम्पियनशिप है.
नौवीं में पढ़ रहीं सोनी बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले के नरकटियागंज कस्बे की रहने वाली हैं. साथ ही टीम में बिहार के सीवान के मैरवां की निशा कुमारी को भी जगह मिली है.
सोनी पहले भी नैशनल टीम का हिस्सा रही हैं. तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी सोनी एक बेहद ही साधारण परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता पन्नालाल पासवान फिलहाल नेपाल के चितवन में तांगा चलाते हैं.
बीबीसी हिंदी ने टेलीफोन पर सोनी से चैम्पियनशिप की तैयारी, उनके अब तक के सफर, पसंदीदा खिलाड़ियों और सपनों के बारे में बात की.
पढ़िए विस्तार से

इमेज स्रोत, Other
भारतीय टीम का तैयारी शिविर गांधीनगर में चल रहा था. शिविर में खिलाड़ियों को शाम के बाद ही मोबाइल इस्तेमाल की इजाज़त थी.
ऐसे में देर शाम सोनी से मोबाइल पर बात-चीत मुमकिन हुई तो बधाई देने के बाद मैंने पहला सवाल ये पूछा कि आपने इतने सारे खेलों में फुटबॉल को ही क्यों चुना?
जवाब में सोनी ने कहा, "सबकी अपनी 'च्वॉइस' होती है. मैं अपने घर के पास दीदी लोगों को फुटबॉल खेलते देखती थी."
सोनी आगे बताती हैं, "हमारे इलाके में फुटबॉल खेलने वाली लड़कियां मशहूर थीं. साथ ही मैंने सुना-देखा था कि मेसी का फुटबॉल खेलकर बहुत नाम हुआ है. ऐसे में मुझे लगा कि मैं भी इस खेल के सहारे नाम कमा सकती हूं."
सोनी ने बताया कि जब उसने फुटबॉल खेलने की ख्वाहिश घरवालों को बताई तो वे बहुत खुश हुए. घरवालों को लगा था कि मेरे फुटबॉल खेलने से घर में भी खुशियां आएंगी.
कोच बने सहारा

इमेज स्रोत, Other
सोनी कुमारी अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच सुनील वर्मा को देती हैं. सुनील वर्मा अभी नरकटियागंज में टीपी कॉलेज में खेलकूद निदेशक हैं.
सुनील ने ही 2010 के जून में अपने कॉलेज के मैदान में दौड़ लगाती सोनी के हुनर को पहली बार पहचाना था. हुनर पहचानने, उसे निखारने से लेकर इस मुकाम तक पहुंचाने तक, हर पड़ाव में सोनी को उनके कोच का साथ मिला है.
सोनी बताती हैं, "2013 में मेरा पासपोर्ट नहीं बन पा रहा था. मुझसे कहा गया कि पासपोर्ट नहीं आया तो मुझे घर वापस भेज दिया जाएगा. मैं बहुत रोती थी. ऐसे में मेरे कोच ने सारी परेशानियां उठाते हुए मेरे लिए पासपोर्ट का इंतजाम किया."
यादगार पल

इमेज स्रोत, SPL
सोनी के मुताबिक बतौर फुटबॉलर इस मुकाम तक इतनी जल्दी पहुंचना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. वहीं कप्तान बनना सोनी के लिए अब तक के करियर का सबसे खुशी का मौका है.
हालांकि सोनी बताती हैं कि पिछले साल जब वह अंडर-14 टीम की कप्तान नहीं बन पाई थीं तो उन्हें बहुत बुरा लगा था.
सोनी के सपने छोटे-छोटे हैं. सोनी कहती हैं, "अच्छी फुटबॉलर बनना चाहती हूं. ऐसा कुछ करना चाहती हूं कि मेरी टीम का और नाम हो. मैं अपने देश और घर के लिए भी कुछ करना चाहती हूं."
सोनी चाहती हैं कि सरकार उनकी टीम की मदद करे, उनकी पढ़ाई में मदद करे और 'थोड़ा खर्चा-वर्चा दे.'
पसंदीदा मेसी

इमेज स्रोत, AP
सोनी बड़ी होकर अच्छी सी नौकरी भी करना चाहती हैं जिससे कि उनके घर वाले सुखी रहें.
सोनी ने 'बेंड इट लाइक बैकहम' न तो देखी है और न ही इसके बारे में सुना है. सोनी कहती हैं कि आज भी उनके घर में टीवी सेट नहीं है.
सोनी का मन मड़ई (झोपड़ी नुमा घर) में रहते-रहते ऊब गया है. वह चाहती हैं कि उनका घर थोड़ा अच्छा हो जाए.
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लिओनेल मेसी सोनी को सबसे ज्यादा पसंद हैं. साथ ही रोनाल्डो भी सोनी के पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
अच्छी तैयारी

इमेज स्रोत, Other
वहीं महिला खिलाड़ियों में भारतीय महिला नैशनल फुटबॉल टीम की बाला देवी सोनी की पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
ये पूछने पर कि कभी मेसी से मुलाकात हो गई तो क्या करेंगी, सोनी थोड़ा सोचने लगती हैं. और फिर कुछ पल बाद कहती हैं, "बात-वात करेंगे, पूछेंगे कि तुमने क्या किया कि इस 'लेवल' पर पहुंचे. ऐसे ही कुछ सवाल पूछेंगे."
टूर्नामेंट की तैयारियों के सिलसिले में सोनी बताती हैं कि बहुत अच्छी तैयारी है. पूरी मेहनत की है कि टीम चैम्पियन बने.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












