अस्पताल में भर्ती पेले की हालत बिगड़ी

पेले, अस्पताल, फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, AFP

ब्राज़ील के बहुचर्चित फुटबॉल खिलाड़ी पेले का स्वास्थ्य बिगड़ा है और साओ पाओलो के एक अस्पताल में उनकी हालत पर ख़ास नज़र रखी जा रही है.

74 वर्षीय पेले को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि पेले को तीन दिन पहले यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन (मूत्र नली में संक्रमण) के कारण भर्ती किया गया था.

पेले, अस्पताल, फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty

अस्पताल ने ये भी कहा है कि इन तीन दिनों में उनका स्वास्थ्य ख़राब हुआ है.

इसी महीने पेले का किडनी स्टोन्स का ऑपरेशन भी हुआ है.

पेले को फ़ुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है.

पेले 1958, 1962 और 1970 में फ़ीफा विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>