स्कूलों में मिशन फ़ुटबॉल विश्व कप

इमेज स्रोत, BBC World Service

चीन 2017 तक लगभग 20 हज़ार स्कूलों को फ़ुटबॉल विशेषज्ञ स्कूलों के रूप में विकसित करेगा.

शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को फ़ुटबॉल विशेषज्ञ स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा.

शिक्षा मंत्रालय इसके अलावा 30 काउंटियों का चयन स्कूली फ़ुटबॉल के प्रशिक्षण केंद्रों के रूप में करेगा.

प्रतिभाएं तराशना मक़सद

मंत्रालय का कहना है कि इस कवायद का मक़सद चीन के स्कूलों में फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना और फ़ुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ियों का विकास करना है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

मंत्रालय के मुताबिक़ फ़ुटबॉल की विशेषज्ञता वाले इन स्कूलों में पढ़ाई, प्रशिक्षण, प्रतियोगिता पर ज़ोर रहेगा.

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रमों और सुविधाओं के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

इसके ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्र स्कूल में प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेलों के लिए दें.

इमेज स्रोत, Getty

पिछले कुछ वर्षों में चीन की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है.

चीन के फ़ुटबॉल प्रेमी इस बात से नाराज़ हैं कि राष्ट्रीय टीम पिछले 12 साल से विश्व कप फ़ुटबॉल के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hind" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>