चीन: 24 साल में सबसे कमज़ोर विकास दर

इमेज स्रोत, AFP
पिछले 24 साल में पहली बार चीन की विकास दर सबसे कमज़ोर रही.
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2014 में चीन की विकास दर 7.4 प्रतिशत के निचले स्तर तक पहुंच गई है.
वर्ष 2013 में यह दर 7.7 प्रतिशत थी.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर पिछले पंद्रह सालों में पहली बार आधिकारिक लक्ष्य को हासिल कर पाने में नाकाम रही.
चीन की सरकार ने 7.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान लगाया था.
हालांकि यह आंकड़ा बाज़ार के 7.2 प्रतिशत के अनुमानों से फ़िर भी अधिक है.
एचएसबीसी में एशियाई आर्थिक शोध के सह मुखिया फ़्रेडरिक न्यूमैन कहते हैं, "चीनी अर्थव्यवस्था अनुमान से अधिक लचीली साबित हो रही है."
अनुमानों से बेहतर

इमेज स्रोत, AP
फ़्रेडरिक ने बीबीसी को बताया, "हालांकि पिछली तिमाही में विकास दर 7.3 प्रतिशत रही, लेकिन पिछले दशक के मुकाबले यह बहुत ख़ास नहीं रही."
पिछले साल के अंतिम माह में ख़ुद्रा बिक्री में 11.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि इस दौरान फ़ैक्ट्री उत्पादन में 7.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई.
इसी कारण चीन की अर्थव्यवस्था कमज़ोरी के बावजूद अनुमानों से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही.
मूडीज़ एनालीटिक्स से जुड़े अर्थशास्त्री एलेस्टेयर चान का कहना है कि फ़ैक्ट्री उत्पादन की वजह से विकास दर के आंकड़े बेहतर रहे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












