आईएमएफ़: आर्थिक विकास की गति होगी कम

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, एंड्रयू वॉकर
    • पदनाम, बीबीसी के आर्थिक मामलों के संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार इस साल और अगले साल वैश्विक आर्थिक विकास दर पिछले अनुमान से कम रहेगी.

आईएमएफ़ का अनुमान है कि इस साल वैश्विक आर्थिक विकास की दर 3.5 प्रतिशत रहेगी. संस्था ने पिछले साल अक्तूबर में इसके 3.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई थी.

साल 2016 के लिए भी वैश्विक आर्थिक विकास दर के 3.7 प्रतिशत ही रहने की उम्मीद है.

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय क़ीमतों में आई भारी गिरावट से अर्थव्यवस्था को मिले उछाल के बावजूद आईएमएफ़ ने यह अनुमान जताया है.

निवेश में कमी

दुनिया के ज़्यादातर देशों के लिए तेल की क़ीमतों में कमी उनकी अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक है.

तेल की क़ीमतें

इमेज स्रोत, AP

आईएमएफ़ का मानना है कि अर्थव्यवस्था पर कमजोर निवेश जैसे नकारात्मक कारणों का ज़्यादा असर होगा.

आईएमएफ़ के अनुमान से जाहिर होता है कि कई विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं के विकास की उम्मीदों कुंद हुई हैं.

यदि कारोबार में कम बढ़ोतरी होगी तो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री भी कम होगी जिसके कारण निवेश पर प्रतिकूल असर होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>