क्या चीन ने अमरीका को पीछे छोड़ दिया है?

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, बेन कार्टर
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
पिछले 140 सालों में यह पहली बार हुआ है. अमरीका ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का रुतबा खो दिया है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के मुताबिक़ अब ये हैसियत चीन के पास है.
लेकिन सवाल उठता है कि इस दावे को मजबूती देने वाले आंकड़ों पर किस हद तक भरोसा किया जा सकता है.
बीबीसी के आर्थिक मामलों के संपादक रॉबर्ट पेस्टन बता रहे हैं कि आख़िर चीन क्यों हम सबके लिए मायने रखता है.
चीन की मौजूदा अर्थव्यवस्था 17.6 ट्रिलियन डॉलर की है जबकि आईएमएफ़ ने अमरीका के लिए 17.4 ट्रिलियन का जो अनुमान लगाया है.
हिसाब किताब

इमेज स्रोत, AFP
1872 में अमरीका ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं में अपनी अव्वल जगह बनाई थी.
इसके बाद से यह पहला मौका है जब उसकी जगह छिनती हुई दिख रही है.
आईएमएफ़ इन आंकड़ों तक मुद्रा की खरीद क्षमता (पीपीपी) का हिसाब किताब लगाकर पहुंचा है.
हिसाब किताब में इस बात का ख्याल रखा गया है कि किसी मुद्रा से अलग-अलग देशों में क्या-क्या और कितना कुछ ख़रीदा जा सकता है.
और जैसे ही मुद्रा की यह तुलना अमरीका और चीन के संदर्भ में होती है तो चीन का ग्राफ़ ऊपर चढ़ जाता है.
विश्वसनीयता

इमेज स्रोत, AFP
मुद्रा की क्रय शक्ति (पीपीपी) का हिसाब लगाने से पहले आईएमएफ़ ने चीन की अर्थव्यवस्था को 10.3 ट्रिलियन डॉलर से भी कम का आंका था.
इसके साथ ही एक सवाल कई लोग पूछते हैं कि चीन के सकल घरेलू उत्पाद के बारे में दी गई सरकारी सूचनाओं की विश्वसनीयता पर किस हद तक भरोसा किया जा सकता है.
चीन के मौजूदा प्रधानमंत्री ली कचियांग अतीत में ख़ुद ही इन आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संदेह जता चुके हैं.
एक अमरीकी गुप्त दस्तावेज़ के सार्वजनिक होने के बाद पता चला कि साल 2007 में चीन के लियाउनिंग प्रांत के तत्कालीन महासचिव ली कचियांग ने अमरीकी राजदूत को बताया था कि चीन की जीडीपी से जुड़े आंकड़ें ‘मानव निर्मित‘ हैं और इनकी अहमियत केवल ‘संदर्भ भर के लिए‘ है.
प्रति व्यक्ति ख़र्च

इमेज स्रोत, REUTERS
लेकिन ‘मिथ बस्टिंग चाइनाज़ नंबर्स‘ के लेखक मैथ्यू क्रैब ज़ोर देकर कहते हैं कि 1.36 अरब की आबादी वाले देश को वाकई में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होनी चाहिए.
उन्होंने चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों पर 20 साल से भी ज़्यादा समय तक काम किया है.
चीन के इस नए ख़िताब पर वह कहते हैं, "अगर आप चीन की प्रति व्यक्ति ख़र्च क्षमता पर नज़र डालें तो यह न केवल अमरीका से पीछे है बल्कि तुर्कमेनिस्तान और सूरीनाम जैसे देशों से भी कम है."
मैथ्यू क्रैब बताते हैं कि साल दर साल चीन के प्रांतों के जीडीपी आंकड़ें राष्ट्रीय जमा से भी ज़्यादा बन रहे हैं जो न तो तर्क की और न ही गणित की कसौटी पर खरे उतरते हैं.
निवेश का फैसला

इमेज स्रोत, Getty
मैथ्यू इस विरोधाभास के लिए भ्रष्टाचार को भी ज़िम्मेदार बताते हैं.
उनका कहना है कि चीनी अर्थव्यवस्था से जुड़ी ये विसंगतियां देश के बड़े आकार और उसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की वजह से भी बढ़ जाती हैं.
जीडीपी के मिलावटी आंकड़ों के नतीजे उन कंपनियों के लिहाज से ख़राब हो सकते हैं जिन्होंने अपने निवेश का फ़ैसला इसी आधार पर लिया था.
साल 2005 में चीन की सरकार ने जीडीपी के आंकड़ों में कुछ संशोधन किए, इसमें खुदरा क्षेत्र से संबंधित आंकड़ें भी थे.
इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में तब इस बात के लिए सहमति थी कि चीन के खुदरा क्षेत्र के वास्तविक आकार का अंदाजा लगाने की स्थिति में तब कोई नहीं था.
विकास दर

इमेज स्रोत, XINHUA
वह कहते हैं, "मैंने चीन की अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों का मुआयना किया है. मेरा अंदाजा था कि उस वक़्त के सरकारी अनुमानों से चीन का खुदरा क्षेत्र आधा था."
बीबीसी के इकॉनॉमिक्स एडिटर रॉबर्ट पेस्टन कहते हैं कि पिछले 30 सालों में और अगले पांच सालों में चीन की विकास दर दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण संख्या है.
पिछले 30 सालों में चीन ने लोगों को चौंका देने वाली रफ़्तार से तरक़्क़ी है लेकिन 2008 में जब विश्व अर्थव्यवस्था मुश्किल भरे दौर से गुजर रही थी तब इसे भी झटके लगे थे.
पूंजीवाद के इतिहास

इमेज स्रोत, Reuters
उसके बाद चीन की सरकार ने कुछ ऐसे क़दम उठाए मानो कल जैसी कोई चीज अस्तित्व में ही नहीं है.
उन्होंने निवेश के क़र्ज़ दिया जिससे निवेश बढ़ा और विकास दर ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली.
पूंजीवाद के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. यह चौंका देने वाली घटना थी.
चीनी निर्यात की बजाय निवेश पर अधिक निर्भर रहे. लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि ये तरीक़ा हमेशा कारगर रहे और इसके ख़तरनाक नतीजे हो सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












