चीन: पूर्व सुरक्षा प्रमुख गिरफ्तार

इमेज स्रोत, EPA
चीन के पूर्व सुरक्षा प्रमुख जो योंगकांग को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार उन पर इस मामले में जांच की जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है.
चीन की सर्वोच्च अभियोजन संस्था का कहना है कि वो जो के खिलाफ औपचारिक जांच कर रही थी.

इमेज स्रोत, AP
दो साल पहले रिटायर हुए जो योंगकांग चीन की आंतरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख थे.
जो के तमाम पूर्व सहयोगी और उनके कई रिश्तेदार भी भ्रष्टाचार के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं.
सत्ता में आने के बाद से ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी दोनों में व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है.
जो के खिलाफ पार्टी अनुशासन तोड़ने, रिश्वत लेने, सरकार और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज़ लीक करने और कई महिलाओं के साथ संबंध रखने जैसे आरोप शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












