बॉस के ख़िलाफ़ शिक़ायत, दो साल की क़ैद

चीन में एक व्यक्ति को अपने बॉस के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर जेल की हवा खानी पड़ी है.
इस व्यक्ति का नाम शेंग शिंगुयान है जो चीन के हेनान प्रांत में रहते हैं.
शिंगुयान हेनान में परिवार नियोजन विभाग में काम करते थे जहां उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी को सरकारी धन चुराते पकड़ा था.
वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले में मामूली जुर्माना चुकाना पड़ा लेकिन शिंगुयान को दो साल क़ैद की सज़ा मिली.
'बदला लिया'

इमेज स्रोत, Online
इस पूरे घटनाक्रम पर शेंग शिंगुयान कहते हैं, ''मेरे सहयोगियों ने मुझसे बदला लिया.''
उन्हें सामाजिक व्यवस्था बिगाड़ने का दोषी करार दिया गया. शिंगुयान ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की और अदालत ने निचली अदालत के फ़ैसले की समीक्षा करते हुए उन्हें रिहा कर दिया.
शिंगुयान कहते हैं, ''भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए यहां मेरी तरह कई लोगों को सज़ा मिलती रही है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












