चीन: नोट जलाओ, बिजली बनाओ

इमेज स्रोत, REUTERS
चीन की एक बिजली कंपनी ने पावर प्लांट में कोयले की जगह नोट जलाकर बिजली का उत्पादन किया है.
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार केन्द्रीय हेनान प्रांत के लुओयांग में स्थित इस बिजली संयंत्र में पुराने और ख़राब हो चुके नोटों को जलाकर बिजली बनाई जा रही है.
समाचार एजेंसी के अनुसार चीन में ऐसा पहली बार हुआ है.
बिजली संयंत्र के अधिकारी का कहना है कि एक टन नोटों से 600 किलो वाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है और कोयले की जगह नोटों को जलाए जाने से पर्यावरण को भी नुक़सान नहीं पहुंचेगा.

इमेज स्रोत, AP
चीन के केंद्रीय बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ़ चाइना' ने नोटों को जलाए जाने की अनुमति दी है और कहा है कि ये बिजली बनाने का एक कारगर तरीक़ा है.
बैंक के एक कर्मचारी ने शिन्हुआ से बात करते हुए बताया कि ''प्रांत के ख़राब हो चुके काग़ज़ के नोटों से ये कंपनी सालाना 10,32,000 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर सकती है. जो कि 4000 टन कोयला जलाने के बराबर है.''
'नोट मुझे दे दो'
दाहे डेली न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़ चीन के बैंकों के वो नोट जो देश में चलाने लायक़ नहीं रह जाते उनका प्रयोग अक्सर पेपर उत्पादों को बनाने के लिए किया जाता है.
शहर की नक़दी को आग के हवाले किए जाने पर चीन के सोशल मीडिया में भी ख़ूब प्रतिक्रिया हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार थी, ''जलता पैसा? लुओयांग कितना समृद्ध शहर है!''
एक व्यक्ति ने लिखा, ''मै पूरे एक साल तक बिना बिजली के रह लूंगा मुझे वो नोटों की गड्डियां दे दो"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












