जब मिला नए चीन से पुराना नोट

चीन की मुद्रा युआन

इमेज स्रोत,

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

चीन में एक आदमी ने ट्रेन की टिकट ख़रीदने की कोशिश की लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि उनके पास जो नोट था, वह 1949 से ही चलन में नहीं था.

समाचार वेबसाइट <link type="page"><caption> दी ग्लोबल टाइम्स</caption><url href="http://www.globaltimes.cn/content/892450.shtml" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ एक 80 साल के बुज़ुर्ग व्यक्ति ने टिकट काउंटर पर 500 युआन का नोट दिया. यह घटना चीन के झेंजियांग प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में योंगकांग स्टेशन की है.

उस नोट की उम्र तक़रीबन उतनी ही थी जितनी उस बुज़ुर्ग की रही होगी. रिपब्लिक ऑफ़ चीन के तहत छपा ये नोट 1943 में जारी हुआ था. इस पर चीन के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सन यात-सेन की तस्वीर छपी है.

लेकिन 1949 में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चीन की स्थापना के साथ ही यह नोट चलन से बाहर हो गया था. लेकिन यिंग नाम के ये बुज़ुर्ग शख़्स शायद इन बातों से अनजान थे.

शौक़ीनों की पसंद

सन यात सेन की तस्वीर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सन यात-सेन चीनी गणराज्य के संस्थापक और चीन के पहले राष्ट्रपति थे.

उन्होंने आग्रह के साथ काउंटर क्लर्क से कहा, "यह 500 युआन का नोट है. टिकट बेचने वाले ने इसे लेने से इनकार क्यों किया."

यिंग 12.5 युआन की एक टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे. काउंटर क्लर्क ने उन्हें खुदरा देने की बजाय ये कहा कि अब वो नोट चलन के बाहर है.

भले ही स्टेशन पर यिंग को उनका नोट वापस कर दिया गया हो लेकिन उस नोट की अभी भी बहुत क़ीमत है. सन यात-सेन के ज़माने के नोट अब शौक़ीन लोग इकट्ठा करते हैं और इंटरनेट पर उस वक़्त के 500 युआन के कुछ नोट 100 अमरीकी डॉलर तक में बिके हैं.

<bold> (बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>