चीनः क्यों छोड़े गए गांव में सैकड़ों चूहे?

चीन चूहे

इमेज स्रोत, wikimedia

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

चीन में एक गांव में सैकड़ों चूहे छोड़ने पर दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है.

गुआंगजू डेली वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण गुआंगडोंग प्रांत में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक गांव में 1,000 से ज़्यादा चूहे छोड़े गए हैं.

एक गांव वाले ने वेबसाइट को बताया कि करीब 100 ग्रामीण चूहों के भागमभाग के इस 'विचित्र दृश्य' को देखने को मजबूर थे.

उन्होंने कहा, "1,000 से ज़्यादा चूहे चारों तरफ़ दौड़ रहे थे, यह घिनौना था".

'ख़तरा'

चूहों के बीमारी फैलाने की आशंका के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए ज़हर भेजा है.

चीन ग्रामीण

इमेज स्रोत, PU YONGFANG

इस मामले में शामिल तीन और लोग घटनास्थल से फ़रार हो गए हैं. चूहों को छोड़ने की वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है.

लेकिन हॉंग-कॉंग के एप्पल डेली के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को बताया है कि चूहों को 'प्रायश्चित स्वरूप' छोड़ा गया था, ताकि इससे एक बीमार बूढ़ी महिला ठीक हो सकें.

चीन में जानवरों को जंगल में छोड़ने को धर्मार्थ काम माना जाता है. लेकिन बीजिंग टाइम्स के अनुसार इस चलन के बढ़ने से स्थानीय इकोसिस्टम यानी पारिस्थितिकीय तंत्र के गड़बड़ाने का ख़तरा पैदा हो रहा है क्योंकि जिन पशुओं को छोड़ा जाता है वह स्थानीय नहीं होते.

अख़बार कहता है, "जहां तक चूहों को प्रायश्चित के लिए छोड़ने का दावा है, इस पर तो बस हंसा ही जा सकता है".

<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere/ " platform="highweb"/></link> बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>