'भूत की शादी' के लिए चुराई महिला की लाश

चीन में लाशों की चोरी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

पूर्वी चीन में 11 लोगों को क़ब्र से महिलाओं के शव चुराने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

कथित तौर पर इन लोगों ने ये शव 'भूतों की शादियों' के लिए चुराए थे.

'द साउथ चीन मार्निंग पोस्ट' के अनुसार इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने शैनडॉन्ग प्रांत के एक गांव से एक महिला का शव क़ब्र से निकालकर उसे चोर बाज़ार में बेचा.

वेबसाइट के अनुसार 'भूतों की शादी' में अविवाहित युवकों के शव के बगल में महिला का शव दफ़न करने की प्रथा है ताकि 'वो मरने के बाद अकेला न महसूस करें.'

रिंग सेरेमनी, दंपति

इमेज स्रोत, Getty

यह प्रथा आधुनिक चीन में ख़त्म सी हो गई है. यह मुख्यतः ग्रामीण इलाक़ों में प्रचलन में है.

पकड़े गए अभियुक्तों में से एक ने स्थानीय <link type="page"><caption> टेलीविज़न चैनल पर बताया</caption><url href="v.iqilu.com/nkpd/rxcct/2014/1030/4141556.html" platform="highweb"/></link> कि चोर बाज़ार में एक लाश की क़ीमत लगभग 2000 से 3000 डॉलर (एक लाख 20 हज़ार से एक लाख 80 हज़ार रुपए) तक मिल जाते हैं.

इस अभियुक्त ने बताया कि इसके लिए कुछ दिन पहले दफ़न किया गया शव ही काम का होता है. पुराने शव का कोई मूल्य नहीं होता.

लाश की चोरी चीन में क़ानूनी अपराध है, जिसके लिए तीन साल तक की कारावास की सज़ा हो सकती है.

साल 2013 में शानशी प्रांत में चार लोगों को 10 महिलाओं के शवों की चोरी और उनके मेडिकल रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के जुर्म में <link type="page"><caption> जेल की सज़ा</caption><url href="http://www.theguardian.com/world/2013/mar/04/china-imprisons-men-ghost-marriage-corpse-bride" platform="highweb"/></link> हुई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>