भारत की विकास दर गिरी

भारतीय अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, Reuters

इस साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 5.3 फ़ीसदी रही है.

शुक्रवार को जारी सरकारी आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही के मुक़ाबले विकास दर में गिरावट आई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014-15 की <link type="page"><caption> अप्रैल से जून तिमाही</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140829_india_gdp_figures_out_dil" platform="highweb"/></link> में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 5.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

इससे पिछली तिमाही यानि जनवरी से मार्च के बीच यह सिर्फ़ 4.4 फ़ीसदी ही थी.

हालांकि इससे पिछली साल जुलाई-सितंबर तिमाही में विकास दर 5.2 फ़ीसदी रही थी.

अप्रैल-जून की तिमाही में 5.7 फ़ीसदी तक पहुँच विकास दर बीते दो साल में सर्वाधिक थी.

इससे ग्राहकों, निवेशकों और व्यापारियों का अर्थव्यवस्था में भरोसा बढ़ा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>