रोनाल्डो बने वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

इमेज स्रोत, AFP
रियाल मैड्रिड फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 'बैलॉन डी ऑर' की ओर से साल 2014 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया है.
'बैलॉन डी ऑर' को फीफा की ओर से दिया जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
पुर्तगाल के फुटबॉलर रोनाल्डो ने इस पुरस्कार की होड़ में बार्सीलोना के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी और बायर्न म्यूनिख के गोलकीपर मैन्युअल न्यूयर को पीछे छोड़ा.
रोनाल्डो ने लगातार दूसरे साल 'फुटबॉलर ऑफ द ईयर' का खिताब जीता है.
जर्मनी की मिडफिल्डर नादिन केसलर को साल की 'महिला प्लेयर ऑफ ईयर', जबकि कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगज़ के गोल को सर्वश्रेष्ठ गोल चुना गया.
<link type="page"><caption> ये भी पढ़ेंः बेहतर कौन-मेसी या रोनाल्डो?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/10/121008_messi_ronaldo_clasico_vd.shtml" platform="highweb"/></link>

फ़ुटबॉल विश्व कप विजेता जर्मनी के कोच जोआकिम लोऊ को 'वर्ल्ड कोच ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया, जबकि वूल्फ्सबर्ग राल्फ कैलरमैन महिला 'कोच ऑफ द ईयर' बनी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












