फिट नहीं मगर रोनाल्डो खेल सकते हैं वर्ल्ड कप में

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इमेज स्रोत, Getty

हैमस्ट्रिंग से जुड़ी परेशानी के बावजूद पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फ़ुटबॉल विश्व कप के लिए 30 संभावितों में चुना गया है.

स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड रोनाल्डो को एक सप्ताह पहले रियल वल्लाडोलिड के ख़िलाफ़ ला लीगा मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की परेशानी पैदा हो गई थी.

रोनाल्डो गत रविवार को सेल्टा वीगो के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में नहीं उतरे थे और रियाल वह मैच 0-2 से हार गया था.

हालांकि उनके 24 मई को लिस्बन में एटलेटिको मैड्रिड के ख़िलाफ़ होने वाले चैंपियंस लीग के ख़िताबी मुक़ाबले के लिए फिट होने की संभावना है.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के विंगर नेनी को भी संभावितों में जगह मिली है. नेनी इंग्लिश क्लबों में खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं जिन्हें पुर्तगाल की संभावित टीम में जगह मिली है.

टीम में वापसी

एफसी पोर्तो के विंगर रिकार्डो कुआरेस्मा की भी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल पहले खेला था.

अल अहली से बाहर होने के बाद रिकार्डो छह महीने तक खेल से दूर रहे और जनवरी में वह एफसी पोर्तो से जुड़े थे.

कोच पाउलो बेंटो को दो जून तक इन 30 संभावितों में से 23 सदस्यीय टीम चुननी है.

ब्राज़ील में 12 जून से शुरू हो रहे विश्व कप में पुर्तगाल को जर्मनी, घाना और अमरीका के साथ रखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>