दांत के दर्द से परेशान लता, नहीं कर पाईं कांफ्रेंस

लता मंगेशकर
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत की मशहूर गायिका और भारत रत्न से सम्मानित कलाकार लता मंगेशकर आजकल दांत के दर्द से परेशान हैं.

इसका पता तब चला जब वो एक प्रेस कांफ़्रेंस में नहीं पहुँच सकीं.

उम्रदराज़ होने के कारण अब लता मंगेश्कर पत्रकारों से कम ही रूबरू हो पाती हैं.

लेकिन हर साल अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उनके नाम से दिए जाने वाले अवॉर्ड की घोषणा लता स्वयं करती रही हैं.

इस बार अनिल कपूर को यह अवॉर्ड दिया जा रहा है. लेकिन लता मंगेशकर इस बार प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुँच सकी.

सेहत की चिंता

लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, भारत की सबसे चर्चित गायिका लता मंगेशकर ने तीस हज़ार से अधिक गीत गाए हैं.

पत्रकारों को बताया गया था कि लता हर साल की तरह प्रेस वार्ता करेंगी. लेकिन अंतिम समय पर उनकी जगह उषा मंगेशकर को आना पड़ा.

कारण पूछने पर बताया गया कि वे दांतों के दर्द से परेशान हैं और बात नहीं कर सकती हैं. काफ़ी देर से इंतज़ार कर रहे पत्रकार थोड़े नाराज़ भी थे कि लता मंगेशकर न आने की सूचना क्यों नहीं दी गई.

लता मंगेशकर पूरे एक साल बाद अपने आवास प्रभु कुंज पर मीडिया से रूबरू होने वाली थीं लेकिन दांतों के दर्द की वजह से नहीं आ सकीं.

इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>