यह डबस्टेप क्या है...यह डबस्टेप?

इमेज स्रोत, pinch n punch
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बॉलीवुड दुनिया में कई जगह लोकप्रिय है और साथ ही लोकप्रिय हैं बॉलीवुड फ़िल्मों और कलाकारों की नकल, पेरोडी या मज़ाक.
इसी कड़ी में नई कोशिश है 'बॉलीवुड डबस्टेप'.
<documentLink href="https://www.youtube.com/watch?v=i1NFC9hePJY" document-type="video"> (देखिए अभिनेत्री राखी का बॉलीवुड डबस्टेप)</documentLink>
इसमें कई फ़िल्मों के छोटे-छोटे और मज़ेदार अंश काटकर वीडियो में मिक्स किया जाता है.
पिंच एंड पंच

इमेज स्रोत, pinch n punch
'बॉलीवुड डबस्टेप' को 'पिंच एंड पंच' नाम का एक ग्रुप बनाता है. इसके दो सदस्य हैं अंकित देव और रवि यादव जो बचपन के दोस्त हैं.
अंकित ऑडियो का काम संभालते हैं और रवि वीडियो का. वैसे दोनों ही इंजीनियर हैं.
ये लोग बॉलीवुड के अभिनेताओं के चुनिन्दा डायलॉग्स लेते हैं और उन्हें 'डबस्टेप', जो कि एक तरह का म्यूज़िक होता है, के साथ मिक्स करते हैं.
<link type="page"><caption> (देखिए अभिनेता प्रेम चोपड़ा का बॉलीवुड डबस्टेप)</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=V7DKvmSV3mQ" platform="highweb"/></link>
अब तक इन्होंने सनी देओल, राखी, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, नाना पाटेकर, गोविंदा और अक्षय कुमार के बॉलीवुड डबस्टेप्स बनाए हैं.
हाए.... यह आइडिया

इमेज स्रोत, pinch n punch
इस आइडिया के बारे में रवि ने बताया, "एक दिन हम बैठ कर यूट्यूब पर बॉलीवुड के कुछ कॉमेडी शॉट्स देख रहे थे."
"उसमें हमने अक्षय कुमार का एक बहुत ही हंसाने वाले डायलॉग को देखा, जिसमें वह 'हाए' कहते हैं. उसे देखते ही हंसी आ जाती है."
<link type="page"><caption> (देखिए अभिनेता अक्षय कुमार का बॉलीवुड डबस्टेप)</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=UmSi04E0k9Y" platform="highweb"/></link>
उन्होंने आगे कहा, "फिर हमने सोचा कि क्यों न अक्षय कुमार के इस डायलॉग को लूप में चलाया जाए और इसका वीडियो बनाकर लोगों को दिखाया जाए? लोगों को वो वीडियो काफ़ी पसंद आया और तब से हमने यह करना शुरू कर दिया."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












