शबाना आज़मी के कार्यक्रम में पहुँचे सितारों ने बेटियों के साथ किया क़दमताल.
इमेज कैप्शन, शबाना आज़मी की संस्था मिजवान वेलफ़ेयर सोसायटी के कार्यक्रम में पहुँचे बॉलीवुड सितारे.
इमेज कैप्शन, महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे मिजवान के कार्यक्रम में अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ रैंप पर चले. अनिल कपूर ने कहा, "मुझे बेहद ख़ुशी हैं की मैं और मेरी बेटी सोनम कपूर को शबाना ने ज़रूरतमंद लड़कियों की मदद करने का मौक़ा दिया . फ़िल्मों में न सही लेकिन इस रैंप में हम बेटी और पिता एक साथ दिख रहे हैं."
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता के साथ रैंप पर उतरे. इस फ़ैशन शो को असरदार बताते हुए शबाना ने कहा, "लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ता है जब वे सितारों को अपनी कढ़ाई की गई पोशाक़े पहने देखती हैं."
इमेज कैप्शन, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ कि मैं पहली बार अपने पिता के साथ रैंप पर चल रही हूँ. मैं तो ठीक हूँ लेकिन पिताजी थोड़े डरे हुए थे."
इमेज कैप्शन, जावेद अख़्तर अपने बेटे फ़रहान अख़्तर के साथ रैंप पर उतरे. मिजवान के काम के बारे में बताते हुए शबाना ने कहा, "ये संस्था मेरे पिता कैफ़ी आज़मी ने शुरू किया था क्यूंकि उनका मान ना था की अगर हमें देश में तरक्क़ी करनी हैं तो इसकी शुरुआत हमें गाँव से करनी चाहिए क्योंकि हमारी बड़ी आबादी गाँव में रहती हैं."
इमेज कैप्शन, अपनी माँ जया बच्चन के साथ रैंप पर उतरे अभिषेक बच्चन ने कहा, "मुझे पहली बार मौक़ा मिला हैं अपनी माँ जया बच्चन के साथ रैंप पर आने का क्यूंकि मेरी माँ पहली बार इस तरह के रैंप पर चली हैं"