सलमा ज़ैदी का लंदन में निधन

सलमा ज़ैदी, पत्रकार

इमेज स्रोत, SALMA ZAIDI

बीबीसी से लंबे समय तक जुड़ी रहीं पत्रकार सलमा ज़ैदी का लंदन में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार थीं और वहीं उनका इलाज चल रहा था.

सलमा ज़ैदी ने बीबीसी में 16 साल तक अपनी सेवाएं दीं. उनकी शुरुआत बीबीसी हिंदी रेडियो से हुई और बाद में वे बीबीसी हिंदी ऑनलाइन की प्रमुख बनीं. वे वर्ष 2011 तक बीबीसी से जुड़ी रहीं.

बीबीसी के साथ 16 साल के लंबे सफर में उन्होंने ख़ासतौर पर महिलाओं, अल्पसंख्यकों और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर विशेष काम किया.

सलमा ज़ैदी बीबीसी हिंदी रेडियो पर एक जानी-मानी आवाज़ थीं और हिंदी भाषा में डिजिटल दुनिया में काम कर रही चंद महिलाओं में शुमार थीं. उनकी दो बेटियां हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>