आईएएस अफ़सर की मौत, बोर्ड परीक्षा रद्द

इमेज स्रोत, imran qureshi
आईएएस अफ़सर डीके रवि की अचानक हुई मौत से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए कर्नाटक में मंगलवार को 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
मंगलवार को गणित और भूगोल की परीक्षा होनी थी. कर्नाटक राज्य परीक्षा बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पीयूसी (12वीं क्लास) की इन विषयों की परीक्षा अब 28 मार्च को होगी.
वाणिज्यिक कर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डीके रवि का शव सोमवार को बैंगलुरु में उनके फ्लैट में पाया गया था.
उन्होंने इस पद पर रहते हुए कर चोरी से संबंधित कई जगहों पर छापे मारे थे और इसीलिए उनकी मौत का मुद्दा ख़ासी चर्चा में है.
रवि करियर के शुरुआती दिनों में कोलार ज़िले में उपायुक्त रहे थे और खासे लोकप्रिय थे. वहाँ के सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को पूरे ज़िले में बंद की अपील की थी.
बीबीसी संवाददाता इमरान कुरैशी ने ख़बर दी है कि तमाम सरकारी व निजी दफ़्तर बंद हैं. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी कामकाज नहीं हो रहा है.
पोस्टमॉर्टम का इंतज़ार

इमेज स्रोत, httpwww.ksp.gov.in
मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने की संभावना है. उनका शव पहले बंगलुरू ले जाया जाएगा. उसके बाद शव को टुमकूर स्थित उनके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बेैंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी के मुताबिक़, पुलिस उपायुक्त रोहिणी कटोच के नेतृत्व में एक टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी.
रेड्डी का कहना था, “पहली नज़र में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है. हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












