भारत में एपल की 'स्मार्टवॉच' अभी नहीं

apple_tim_cook-smart_watch

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, अमल चौधरी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

एपल ने मंगलवार को अपनी पहली स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया, लेकिन भारत में अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

10 अप्रैल को इसे अमरीका सहित चीन, जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा.

इन देशों में इसकी बिक्री 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगाी.

हालांकि कंपनी ने स्मार्टवॉच का प्रीव्यू फिलहाल भारत में नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में यह वॉच जून तक आ सकती है.

एपल ने स्मार्टवॉच के अलावा अपनी मैक बुक रेंज का नया वेरिएंट और स्वास्थ्य से जुड़ा ''सिसर्च किट'' भी लॉन्च किया है.

क्या होगी कीमत

apple_tim_cook-smart_watch

इमेज स्रोत, AFP

कंपनी ने इसे 'एपल वॉच स्पोर्ट', 'एपल वॉच' और 'एपल वॉच एडिशन' नाम से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इसकी शुरुआती कीमत 349 डॉलर (21,800 रुपए) और 17 हज़ार डॉलर (10.66 लाख रुपए) है.

smart_watch_tim_cook

इमेज स्रोत, AFP

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह स्मार्टवॉच तकनीक के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगी.

कुक ने कहा, ''हमारे ग्राहक इसे ज़रूर पसंद करेंगे. यह एक नई शुरुआत है. हम चाहते हैं कि इसे लोग जल्द से जल्द इसे अपनाएं और अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं.''

भारत में क्यों नहीं हुई लॉन्च

smart_watch_tim_cook

इमेज स्रोत, AFP

टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी का मानना है कि भारतीय बाज़ार के हिसाब से यह घड़ी बहुत ही महंगी है.

उन्होंने कहा, ''भारतीय बाज़ार स्मार्टफोन की नज़र से तो काफ़ी बड़ा है लेकिन स्मार्टवॉच के नज़रिए से यह बहुत ही छोटा है. ऐसे में कंपनी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी.''

क्या है ख़ास

1. घड़ी के इस्तेमाल के लिए एपल 5सी से ऊपर के वर्ज़न की ज़रूरत. उसके बिना किसी काम की नहीं यह स्मार्टवॉच.

2. दो साइज़ 38एमएम और 42एमएम में लॉन्च किया गया.

3. इसे बांधने के लिए तीन लेदर स्ट्रैप, स्टेनलेस स्टील लिंक ब्रेसलेट और काले—सफेद स्पोर्ट बैंड के विकल्प मौजूद.

4. यूजर कॉल, टेक्स्ट और ईमेल रिसीव कर सकेंगे. इसकी टच स्क्रीन को स्क्रॉल, ज़ूम और नेवीगेट करने की भी सुविधा होगी.

5. 18 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा.

सेहत का भी ख़्याल

smart_watch_tim_cook

इमेज स्रोत, AFP

कंपनी के अनुसार स्मार्च वॉच लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग बनाएगी.

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, ''मान लीजिए अगर मैं इस स्मार्टवॉच को पहन कर कहीं बहुत देर तक बैठा हूं, तो यह मेरी कलाई पर टैप करेगी. यह इस बात का इशारा होगा कि मुझे उठकर कुछ चहलक़दमी करनी चाहिए.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>