माइक्रोमैक्स ने सैमसंग को पछाड़ा

इमेज स्रोत, AFP

भारत में सस्ते फोन की श्रेणी में शामिल रही मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन की दौड़ में पहली बार सैमसंग को पछाड़ दिया है.

मार्केट रिसर्च कंपनी केनेलिस के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में माइक्रोमैक्स की बाज़ार हिस्सेदारी 22 प्रतिशत रही, जबकि कोरियाई कंपनी सैमसंग का हिस्सा घटकर 20 प्रतिशत रह गया है.

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है.

स्मार्टफोन में दिलचस्पी

इमेज स्रोत, Micromax Facebook Site

भारत में भारी संख्या में यूजर्स अब बेसिक हैंडसेट को छोड़कर नए स्मार्टफोन खरीद रहे हैं.

यही वजह है कि फोन बनाने वाली कंपनियों ने अपनी रणनीति बदल कर ऐसे कम बजट वाले स्मार्टफोन बनाने शुरू कर दिए हैं ताकि विभिन्न आयवर्ग के लोगों को आकर्षित किया जा सके.

इमेज स्रोत, AFP

माइक्रोमैक्स और सैमसंग के अलावा कार्बन और लावा भी भारत के स्मार्टफोन बाजार में टक्कर दे रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>