आ रहा है उबंटू से चलने वाला स्मार्टफ़ोन

अगले हफ़्ते आएगा उबंटू से चलने वाला स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, CANNONICAL

ब्रिटिश कंपनी कैनॉनिकल एक बार फिर उंबटू सॉफ़्टवेअर से चलने वाला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारने जा रही है. उबंटू ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है जो कॉपीराइट से मुक्त होता है.

एक्वैरिस ई 4.5 उबंटू संस्करण कार्ड आधारित इंटरफेस पर निर्भर होगा जिसमें कोई ऐप नहीं काम करेगा. इस हैंडसेट को मॉनीटर से जोड़ने पर यह डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसा काम नहीं करेगा.

कैनॉनिकल, चीनी कंपनी शॉओमी की कामयाबी से काफ़ी उत्साहित है. कंपनी को उम्मीद है कि इस उत्पाद को भी लोग पसंद करेंगे.

उबंटू की होगी फ़्लैश मार्केटिंग

अगले हफ़्ते बाज़ार में पेश होगा उबंटू से चलने वाला स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Canonical

उबंटू यूरोप में अगले हफ़्त इस स्मार्टफ़ोन को बहुत थोड़े समय के लिए बेचेगी.

कैनॉनिकल की मोबाइल क्षेत्र के उपाध्यक्ष क्रिस्चियन परीनो कहते हैं, "हम एक बाजार के बड़े स्टोर पर ज़्यादा समय तक टिकने वाले नहीं हैं. इसे लोग इसलिए खरीदेंगे कि वे जानना चाहेंगे कि आख़िर यह काम कैसे करता है. लोग ऐप आधारित चीजें ज़्यादा पसंद करने लगे हैं, इसलिए हम इस उत्पाद को एक जगह ज्यादा देर बेचने पर ज़ोर नहीं दे रहे हैं."

फ़िलहाल, स्कूलों, सरकारी दफ़्तरों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लाखों कंप्यूटर उबंटू सॉफ़्टवेयर से चलते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>