भारत में डाटा सेंटर खोलेगी शाओमी

 शिओमी

चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने भारत में डाटा सेंटर खोलने की घोषणा की है.

कंपनी ने यह फ़ैसला भारतीय वायुसेना की उस चेतावनी के बाद किया जिसमें वायुसेना ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वो शाओमी फ़ोन का इस्तेमाल न करें.

वायुसेना का कहना था कि यह कंपनी डाटा बीजिंग भेजती है, जो सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता की बात है.

हालांकि शाओमी का कहना है कि उसने बिना अनुमति के कभी भी यूज़र का डाटा कलेक्ट नहीं किया.

कम कीमत के स्मार्टफ़ोन में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी शाओमी की योजना भारत में हर हफ़्ते 100,000 फ़ोन बेचने की है.

विस्तार में बाधा

शिओमी मोबाइल

इमेज स्रोत, XIAOMI

कंपनी ने पहले ही ग़ैर-चीनी डाटा को बीजिंग से बाहर इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और वह अब अमेज़न के मालिकाना हक़ वाले डाटा सेंटर का इस्तेमाल कर रही है.

भारत में डाटा सेंटर खोलने का फ़ैसला शाओमी की निजी डाटा को लेकर सुरक्षा चिंताओं को कम करने की कोशिश है.

कंपनी को चिंता है कि इसके तेज गति से विस्तार में सिर्फ़ यही एक बाधा है कि वह डाटा को कैसे रखती है.

कंपनी कई फ़ीचर वाले स्मार्टफ़ोन बनाती है जो इसके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले काफ़ी सस्ते होते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>