मध्य प्रदेश: राज्यपाल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने मंगलवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में उनका नाम आने के बाद यह क़दम उठाया है.
राज्यपाल पर भष्टाचार निवारण क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

माना जा रहा है कि राज्यपाल किसी भी क्षण अपना इस्तीफ़ा दे सकते हैं. दूसरी ओर, उन्हें पद से हटाने की भी अटकलें हैं.
आरोप हैं कि व्यापम घोटाले में एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया था, जिसमें व्यापम अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री, सरकार अफ़सरों, नेताओं और बड़े लोग ने मिलकर पैसा लेकर उम्मीदवारों को प्रतियोगिता परीक्षाएं पास कराई थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री और काग्रेंस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








