कोयला घोटालाः मधु कोड़ा समेत 8 को ज़मानत

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच कर रही विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत सात लोगों को ज़मानत दे दी है.

ज़मानत पाने वालों में पूर्व कोयला सचिव एससी गुप्ता और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बासु भी शामिल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीबीआई ने कहा था कि पूर्व कोयला सचिव गुप्ता ने कोयला खदान आवंटन में प्रधानमंत्री कार्यालय को 'ग़लत जानकारी' दी थी.

कोयला

इमेज स्रोत, unk

बुधवार को सीबीआई ने अदालत के आदेशानुसार बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की केस डायरी और क्राइम फ़ाइल्स एक सीलबंद लिफ़ाफ़े में अदालत को सौंपी.

इस मामले में उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला भी अभियुक्त हैं.

बुधवार की सुनवाई में सीबीआई ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की ज़मानत का विरोध करते हुए कहा था कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>