क्या भंग होगी बिहार विधानसभा?

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में मचे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य विधानसभा को भंग करने के मुद्दे पर मंत्रिपरिषद में गंभीर मतभेद उभर आए हैं.
बैठक से बाहर निकलते हुए नीतीश खेमे के माने जाने वाले मंत्रियों ने बताया कि प्रस्ताव का समर्थन केवल सात मंत्रियों ने किया जबकि 21 मंत्रियों ने इसका विरोध किया. इस संबंध में मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बैठक में मंत्री नरेंद्र सिंह ने विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे ज्यादातर मंत्रियों ने खारिज कर दिया गया.
अब आगे ये देखना होगा कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इस मुद्दे पर क्या करते हैं.
इस बीच बिहार के कार्यकारी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मांझी के उस अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने अपने दो मंत्रियों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी.
राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है- मुख्यमंत्री की सलाह पर महामहिम राज्यपाल ने यह निर्णय लिया है कि प्रशांत कुमार शाही और राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह तत्कालीन प्रभाव से राज्य के मंत्री और मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहेंगे.
भूमिका

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी पत्र लिखकर राज्यपाल से यह आग्रह किया था कि वे मांझी की अनुशंसा नहीं माने क्योंकि मांझी ने विधायकों का बहुमत खो दिया है.
जानकारों के अनुसार ऐसे में बिहार की सियासत में राज्यपाल की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण हो गई है.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी.
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि जीतनराम मांझी शायद अपने पद से त्यागपत्र दे सकते हैं.
सियासी हलकों में मांझी-नीतीश मुलाक़ात और कैबिनेट की बैठक को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है.
दूसरी ओर बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू ने भी शनिवार शाम चार बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलाने की घोषणा कर रखी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर स</bold>कते हैं.)












