सुनंदा हत्याकांड: थरूर से फिर पूछताछ संभव

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है.
बस्सी ने पत्रकारों को कहा कि पहली बार उनसे साढ़े तीन घंटे पूछताछ की गई थी. 'चूंकि इस केस में कई पहलू हैं इसलिए पूरी बातचीत नहीं हो पाई थी.'
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा, "थरूर से पहली बातचीत का हमारी टीम ने विश्लेषण किया है. इसके बाद आगे भी पूछताछ की ज़रूरत महसूस की जा रही है. इसलिए जांच दल फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकता है."
शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर एक साल पहले दिल्ली के एक होटल के अपने कमरे में मृत पाई गई थीं.
अमर सिंह से पूछताछ
सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एसआईटी ने बुधवार को पूर्व समाजवादी पार्टी अमर सिंह से भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह मामला एसआईटी की जांच के दायरे में है इसलिए वह अभी इस वक्त पर कुछ नहीं कहेंगे.

इमेज स्रोत, AP
हालांकि उन्होंने कहा कि सुनंदा उनकी अच्छी मित्र थीं और वह चाहते हैं कि उनकी हत्या का सच सामने आए.
अमर सिंह ने यह भी कहा कि वह शशि थरूर के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन 'अगर सुनंदा की हत्या हुई है तो उसका सच सामने आना चाहिए, हत्यारे को पकड़ा जाना चाहिए'.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












