थरूर से चार घंटे तक पूछताछ

शशि थरूर

इमेज स्रोत, PIB

दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर से सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में सोमवार शाम पूछताछ शुरू की.

दिल्ली के वसंत विहार थाने में पुलिस ने चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई.

टीवी फ़ुटेज में उन्हें पुलिस अधिकारियों के साथ देखा गया. बताया जा रहा है कि उनसे इस मामले में कई उलझे सवालों का जवाब मांगा गया.

इससे पहले सोमवार दोपहर को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने पत्रकारों से कहा था कि थरूर जैसे ही दिल्ली पहुंचेंगे उनसे पूछताछ की जाएगी.

बस्सी ने ये भी कहा था कि इस केस से जुड़े हर शख़्स से पूछताछ की जा रही है.

हत्या का मामला दर्ज

(शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर)

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो: सुनंदा पुष्कर के साथ शशि थरूर

पिछले साल 17 जनवरी को शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के अपने कमरे में रहस्यमय तरीके से मृत पाई गई थीं.

लंबी जांच के बाद इस साल दिल्ली पुलिस ने हाल में दावा किया कि सुनंदा की मौत एक हत्या थी और इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है.

मनीष तिवारी से पूछताछ?

सुनंदा पुष्कर, शशि थरूर

इमेज स्रोत, AP

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी से पूछताछ के बार में बस्सी ने कहा, "जिसके पास भी इस केस से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी होने की संभावना है हम उनसे पूछताछ करेंगे. लेकिन इस संबंध में हम आपसे विशेष जानकारी साझा नहीं कर सकते."

ख़बरें है कि पिछले साल 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम से जिस फ़्लाइट पर थरूर और सुनंदा पुष्कर दिल्ली आए थे, उस में तिवारी भी सवार थे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)