'नहीं सोचा था मौत के पीछे किसी का हाथ होगा'

इमेज स्रोत, AFP
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी पत्नी की मृत्यु को हत्या बताए जाने से वो स्तब्ध हैं.
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा था कि सुनंदा पुष्कर को ज़हर दिया गया था.
बस्सी ने बताया था कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस के इस क़दम पर शशि थरूर ने एक बयान में कहा, "मैं स्तब्ध हूं कि दिल्ली पुलिस ने मेरी दिवंगत पत्नी सुनंदा की मृत्यु के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है. मैं चाहता हूं कि इस मामले की अच्छी तरह जांच की जाए."

इमेज स्रोत, Reuters
शशि थरूर ने पुलिस को अपने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पत्नी की मौत के पीछे किसी का हाथ होगा. हम सभी चाहते हैं कि इस मामले की व्यापक जांच हो. हम चाहते हैं कि सच सामने आए."
रिपोर्टों की मांग
अपने बयान में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "सुनंदा के परिवार की तरह मैं भी जानना चाहूंगा कि किस आधार पर दिल्ली पुलिस इस निर्णय पर पहुंची है. हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, जांच से जुड़ी दूसरी रिपोर्टों जैसे सीएफ़एसएल रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है. मैं दोबारा विनती करूंगा कि इन रिपोर्टों की कॉपी हमें तुरंत मुहैया करवाई जाए."

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में आए इस ताज़ा मोड़ पर कहा था, "कितना ज़हर दिया गया इसका पता भारत में नहीं लगाया जा सकता. इसके लिए हमें सैंपल्स विदेश में भेजने पड़ेंगे. इसके लिए ज़रूरी था कि केस दर्ज कर लिया जाए. हमने मामला दर्ज कर लिया है. हम तफ़्तीश करेंगे. यह बात साफ़ है कि मौत अप्राकृतिक है."
मौत का मामला
15 जनवरी 2014 को अचानक शशि थरूर और <link type="page"><caption> सुनंदा पुष्कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140117_sunanda_pushkar_profile_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के रिश्ते पर सवाल उठ खड़े हुए, जब शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए.
इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया कि अकाउंट "हैक" कर लिया गया है.
पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने किसी भी संबंध से इनकार किया था.
विवाद के बढ़ने के बाद थरूर और <link type="page"><caption> सुनंदा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/01/140118_sunanda_cremated_gallery_pp.shtml" platform="highweb"/></link> ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था, "हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे."
इसके अगले ही दिन दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई थी.
तबसे ही सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
बस्सी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि दिल्ली पुलिस की एक टीम मामले की जांच पर निगाह रखेगी.
बीएस बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को <link type="page"><caption> एम्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140121_sunanda_pushkar_forensic_reports_pk.shtml" platform="highweb"/></link> अस्पताल से इस मामले में एक रिपोर्ट 29 दिसंबर को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला जांच दर्ज कर लिया.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












