देवेंद्र फडणवीस ने ली शपथ, उद्धव मौजूद

देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र, भाजपा

इमेज स्रोत, Maharashra Government

देदेवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. फडणवीस इस पद की शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले नेता हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए. हालांकि शिवसेना ने पहले शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होने की बात कही थी.

शिवसेना की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे ने स्थानीय पत्रकार अश्विन अघोर को बताया था, "दो दिन पहले भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि शपथग्रहण में शिवसेना कोई मंत्री नहीं होगा... हम इससे आहत थे..."

गोरे ने कहा था, "थोड़ी देर पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फ़ोन किया था. उनसे बात करके पार्टी प्रमुख को लगा कि भविष्य में सकारात्मक चीज़ें होंगी. इसके बाद उन्होंने शपथग्रहण में जाने का फ़ैसला किया."

फडनवीस के साथ एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, सुधीर मुनघंटीवर, प्रकाश मेहता, चंद्रकांत पाटिल, विष्णु सावरा, दिलीप कांबले और विद्या ठाकुर ने भी मंत्री पद की शपथ ली. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ एनडीए में भाजपा के अन्य सहयोगी दलों के प्रकाश सिंह बादल और चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.

उद्धव ठाकरे, शिवसेना, महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, शिवसेना हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद दूसरे स्थान पर रही.

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधान सभा में भाजपा को 122, शिव सेना को 63, कांग्रेस को 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिली हैं. वहीं अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 20 सीटें मिलीं.

शिवसेना ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>